द्वि -दिवसीय संस्कृतोत्सव का आयोजन

द्वि -दिवसीय संस्कृतोत्सव का आयोजन

श्री अरविंदो स्कूल ऑफ इंटीग्रल एजुकेशन सेक्टर 27'ए', चंडीगढ़ में 15 अप्रैल को दो दिवसीय संस्कृत उत्सव का आयोजन किया गया । आयोजन के प्रथम दिवस में संस्कृत भारती के प्रचारक महोदय देवांश ने बच्चों को संस्कृत भाषा के प्रति जागरूक किया । देवांश जी ने बच्चों के नित्य कार्यों से संबंधित श्लोकों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण और संस्कारों से जोड़ते हुए बताया कि कैसे छात्र अपने जीवन में सफल, कर्मठ, पराक्रमी और कर्मनिष्ठ व्यक्ति के रूप में तैयार हो सकते हैं। कार्यशाला में कक्षा 5 से 8 के छात्रों ने भाग लिया ।

कार्यशाला में लुप्त होती भारतीय संस्कृति, रीति -रिवाज, संस्कारों के पदार्पण का एक श्रेष्ठ कदम रहा । उत्सव की शुरुआत छात्र ऋषभ के मंगलाचरण से हुई । मैधाँश ने संस्कृत में गीत की प्रस्तुति देकर सबको देववाणी के प्रति उत्साहित किया । महोदय विशाल शर्मा की अध्यक्षता में दूसरे दिन की कार्यशाला संपन्न हुई l